पाक: हमलावरों ने पिता-पुत्र को मारा - Zee News हिंदी

पाक: हमलावरों ने पिता-पुत्र को मारा

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के तटीय शहर कराची में  कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने एक वरिष्ठ वकील और उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी।

 

पुलिस के मुताबिक वकील सलाहुद्दीन हैदर जाफरी और उनके बेटे अली हैदर जाफरी अपने दफ्तर की ओर जा रहे थे। लांधी इलाके में बंदूकधारियों ने उनकी कार पर गोलीबारी कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पिता और पुत्र ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। मोटरसाइकिल पर सवार हमलावर भागने में कामयाब रहे।

 

अब तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस ने इसे आतंकवादी वारदात करार दिया है, हालांकि उसका कहना है कि हमले के पीछे जातीय टकराव भी एक वजह हो सकती है। मारे गए दोनों लोगों का ताल्लुक शिया समुदाय से है।

 

अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में वकील एकत्र हुए और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वकीलों का कहना है कि वे विरोध जताने के लिए अदालत का बहिष्कार करेंगे। सिंघ प्रांत के गृह मंत्री मंजूर वासन ने हमले की निंदा की है और जांच के आदेश दिए हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 24, 2012, 14:08

comments powered by Disqus