Last Updated: Monday, April 2, 2012, 10:47
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के कबाइली इलाके में एक सुरक्षा जांच चौकी पर लगभग 100 तालिबानी लड़ाकों के हमले के बाद हुए संघर्ष में 14 आतंकी और तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए। अधिकारियों ने सोमवार को मीडिया को बताया कि मोहम्मद कबाइली क्षेत्र के बाएजई इलाके में मौजूद इस चौकी पर कल रात अत्याधुनिक हथियरों से लैस लगभग 100 आतंकियों ने हमला किया।
सरकारी रेडियो पाकिस्तान की खबर में सात सुरक्षाकर्मियों के लापता होने की बात कही गई है। हमले के बाद इलाके को आतंकियों से मुक्त कराने के लिए सुरक्षा बलों ने व्यापक अभियान चलाया है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 2, 2012, 16:17