पाकिस्तान: 1 साल में 943 औरतों की हत्या - Zee News हिंदी

पाकिस्तान: 1 साल में 943 औरतों की हत्या

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में पिछले एक साल की अवधि में झूठी शान के लिए 900 से ज्यादा महिलाओं की हत्या की गई है जबकि करीब 4,500 महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार हुई हैं।

 

पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग (एचआरसीपी) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, ‘मीडिया निगरानी और आयोग के स्वयंसेवकों की ओर से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, कम से कम 943 महिलाओं की हत्या झूठी शान के नाम पर की गई है जिनमें से 93 नाबालिग थीं।’ एचआरसीपी ने अपने ‘स्टेट ऑफ ह्यूमन राइट्स इन 2011’ रिपोर्ट में कहा है कि हत्यारों के अनुसार झूठी शान के लिए हत्या के 595 मामलों का कारण ‘अवैध संबंध’ हैं जबकि 219 मामलों में महिलाओं ने अपनी पसंद के लड़के से विवाह करने की मांग की थी।

 

झूठी शान के लिए हत्या का शिकार होने वालों में सात ईसाई दो और हिन्दू महिलाएं भी शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 180 मामलों में हत्यारे पीड़िता के भाई थे जबकि 226 मामलों में पतियों ने हत्या की। उसके मुताबिक, मरने वालों में सबसे ज्यादा संख्या 557, विवाहित महिलाओं की रही। हत्या करने से पहले कम से कम 19 महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया था और 12 के साथ गैंग रेप हुआ था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 22, 2012, 18:33

comments powered by Disqus