Last Updated: Tuesday, March 26, 2013, 15:43
वाशिंगटन : अफगानिस्तान में गत फरवरी तक अमेरिका और नाटो बलों के कमांडर रहे जनरल (सेवानिवृत्त) जॉन एलेन ने अफगानिस्तान से 2014 तक अमेरिकी सैन्य बलों को वापस बुलाने की तैयारियों के बीच कहा है कि पाकिस्तान और सीमावर्ती इलाकों में उसके सुरक्षित ठिकाने अमेरिका के लिए बड़ी चुनौती हैं।
एलेन ने कल यहां एक कार्यक्रम में अफगानिस्तान में अमेरिकी चुनौतियों के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि हमारे लिए पाकिस्तान बड़ी चुनौती है। सीमावर्ती इलाके और सीमा के दोनों ओर आतंकवाद सबसे बड़ी बाधा है। ’’ एलेन ने कहा कि हालांकि पाकिस्तान और अमेरिका के संबंध जटिल हैं लेकिन पाकिस्तान की ओर से ऐसे सकारात्मक संकेत मिले हैं जो उन्होंने पहले नहीं देखे।
उन्होंने कहा, ‘‘ अब अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (आईएसएएफ) में एक पाकिस्तान ब्रिगेडियर है जो एक सकारात्मक संकेत है। ’’ पूर्व अमेरिकी जनरल ने कहा कि पाकिस्तानी बल ‘संघ प्रशासित जनजातीय क्षेत्र’ में आतंक विरोधी अभियान में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा बलों का रचनात्मक एवं द्विपक्षीय संबंधों की मांग को लेकर पाकिस्तान पर दबाव है लेकिन यह कार्य आसान नहीं है क्योंकि दोनों ओर से विश्वास की कमी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 26, 2013, 15:43