Last Updated: Tuesday, November 15, 2011, 07:44
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबीलाई इलाके में अमेरिकी ड्रोन विमान ने मंगलवार एक परिसर को निशाना बनाया जिसमें छह उग्रवादी मारे गए तथा कई अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तड़के अंधेरे किए गए इस हमले में मिरानशाह के समीप मिसाइल दागी गई जो उत्तरी वजीरिस्तान का मुख्य शहर है। इसे तालिबान और अल कायदा तत्वों का गढ़ माना जाता है।
सीआईए द्वारा संचालित जासूसी विमान ने परिसर पर दो मिसाइल दागीं। अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि हमले में मारे गए लोग पंजाबी उग्रवादी थे।
हमले के बाद परिसर से घना धुआं उठता देखा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि हमले के बाद इलाके के उपर कई ड्रोन विमान उड़ते देखे गए। राष्ट्रपति बराक ओबामा के वर्ष 2008 में सत्ता संभालने के बाद से पाकिस्तान में ड्रोन हमलों की संख्या बढ़ गई है। पिछले साल इस कबीलाई इलाके में 100 से अधिक ड्रोन हमले किए गए थे और इस वर्ष अभी तक इस प्रकार के 60 हमले किए जा चुके हैं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 15, 2011, 13:14