Last Updated: Friday, January 11, 2013, 09:44

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खबर-पख्तूनख्वा प्रांतों में कल सुरक्षा बलों के वाहनों और धार्मिक सभाओं को निशाना बनाते हुए किए गए छह बम विस्फोटों में 115 लोग मारे गए हैं और 270 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
पाकिस्तान के क्वेटा शहर में सुरक्षा जांच चौकी के पास स्थित एक भीड़ भरे गोलचक्कर पर हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में एक सुरक्षाकर्मी सहित 69 लोग मारे गए और 160 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
बलुचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के बाचा खान चौक पर हुए इस विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। विस्फोट के समय कई बाजारों से घिरे इस गोलचक्कर पर काफी भीड़-भाड़ थी।
पुलिस ने कहा कि विस्फोट को समय नियंत्रित उपकरण की मदद से अंजाम दिया गया है और उसे सुरक्षा बलों के एक कार के नीचे लगाया गया। अनुमान है कि हमले में 20 किलोग्राम विस्फोटक का उपयोग किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 11, 2013, 08:34