Last Updated: Sunday, June 3, 2012, 15:34

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने एक बार फिर कहा है कि सियाचिन में सेना की तैनाती से भारत और पाकिस्तान, किसी को भी फायदा नहीं है। यह बस अहकार की संतुष्टि के लिए है। पाकिस्तान के बिजली एवं पानी मंत्री चौधरी अहमद मुख्तार ने कहा कि भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों की सेना सियाचिन विवाद के समाधान के मार्ग में बाधक हैं।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री रह चुके मुख्तार ने कहा कि भारत तथा पाकिस्तन, दोनों देश विवाद का समाधान चाहते हैं और यह दोनों के हित में होगा। समाचार पत्र `डॉन` के अनुसार, मुख्तार ने कहा कि भारत बड़ा देश है और उसे `बड़े दिल` से समस्या के समाधान के लिए पहल करनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि सात अप्रैल को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के सियाचिन के गयारी क्षेत्र में हिमस्खलन में पाकिस्तान के 129 सैनिकों तथा 11 नागरिकों की मौत हो गई थी। तब से पाकिस्तान लगातार दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्रों में से एक सियाचिन से दोनों देशों (भारत-पाकिस्तान) की ओर से सेना हटाने के लिए जोर दे रहा है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 3, 2012, 15:34