Last Updated: Saturday, June 9, 2012, 14:48

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने कहा है कि उनका देश किसी से भी शत्रुता नहीं रखता। कयानी 1971 में भारतीय टैंकों का मुकाबला करते हुए शहीद हुए एक सैन्य अधिकारी पर प्रकाशित एक पुस्तक विमोचन समारोह में बोल रहे थे।
समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान (एपीपी) के अनुसार, जनरल कयानी ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान शांतिप्रिय देश है और पाकिस्तानी सेना का ध्यान हमेशा देश की सुरक्षा और सेवा पर रहा है।
कयानी ने रावलपिंडी स्थित सेना मुख्यालय में कहा, हमारा देश शांतिप्रिय है और किसी पर हमला नहीं करना चाहते, लेकिन हम अपनी आजादी और स्वतंत्रता को किसी भी चीज से ज्यादा महत्व देते हैं
कयानी ने यह टिप्पणी मेजर शब्बीर शरीफ के जीवन पर लिखी गई एक पुस्तक के विमोचन समारोह में की।
जनरल कयानी ने कहा कि एक सैनिक की अधिक से अधिक जो इच्छा हो सकती है, भारत-पाकिस्तान के बीच 1965 और 1971 में हुए दोनों युद्धों के दौरान मेजर शब्बीर की बहादुरी उसका एक उदाहरण है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 9, 2012, 14:48