पाकिस्तान की यात्रा से पहले करजई ने रखी शर्तें

पाकिस्तान की यात्रा से पहले करजई ने रखी शर्तें

काबुल : अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने पाकिस्तान की ओर से यात्रा का निमंत्रण स्वीकार करने से पहले उसके समक्ष कुछ शर्ते रखी हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, करजई ने रविवार देर शाम उनसे मिलने पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के समक्ष ये शर्ते रखीं। अजीज ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की ओर से करजई को अपने देश के दौरे का निमंत्रण दिया था।

करजई ने सैद्धांतिक रूप से पाकिस्तान के दौरे के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया, लेकिन कहा कि अफगानिस्तान का प्रतिनिधिमंडल तब तक पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा, जब तक कि एजेंडे में अफगान शांति प्रक्रिया तथा आतंकवाद के खिलाफ गंभीर एवं प्रभावी अभियान को शामिल नहीं किया जाता।

पाकिस्तान में नवाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने के बाद दोनों देशों के बीच यह पहला उच्चस्तरीय दौरा है। अजीज ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री जुआलमई रसूल से भी रविवार को मुलाकात की और देश में शांति एवं सुलह की प्रक्रिया को समर्थन देने की बात कही। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण, स्थिर एवं एकजुट अफगानिस्तान, पाकिस्तान के हित में है। उन्होंने अफगानिस्तान से अपने देश के संबंधों को घनिष्ठ बताया। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 22, 2013, 16:24

comments powered by Disqus