Last Updated: Saturday, August 3, 2013, 19:09
इस्लामाबाद : पाकिस्तान की राजधानी और पंजाब तथा खबर-पख्तूनख्वा प्रांतों के कुछ हिस्सों में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर उनकी तीव्रता 5.5 मापी गई।
भूकंप के वक्त लोग ‘सहरी’ की तैयारियों में जुटे हुए थे। रमजान के महीने में तड़के किए जाने वाले भोजन को सहरी कहते हैं।
भूकंप के झटके इस्लामाबाद, लाहौर, मंडी बहाउद्दीन, झेलम, गुजराजनवाला, मनसेहरा, एबटाबाद और पाक अधिकृत कश्मीर के शहरों और कस्बों में महसूस किए गए।
मौसम विभाग ने बताया कि भूकंप का केन्द्र जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर से 119 किलोमीटर दूर था। उसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 3, 2013, 19:09