पाकिस्तान के नए पीएम को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

पाकिस्तान के नए पीएम को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

पाकिस्तान के नए पीएम को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनरइस्लामाबाद : पाकिस्तान के नवनियुक्त प्रधानमंत्री रजा परवेज अशरफ का स्वागत करने के लिए आज प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित औपचारिक समारोह में सशस्त्र बलों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

प्रधानमंत्री अशरफ आज सुबह जब इस्लामाबाद के बीचोंबीच स्थित कड़ी सुरक्षा वाले क्षेत्र में प्रधानमंत्री के सरकारी आवास पर पहुंचे तो सशस्त्र बलों की एक टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। बाद में उनका परिचय प्रधानमंत्री आवास के कर्मचारियों से कराया गया।

अशरफ को कल नेशनल असेंबली के विशेष सत्र में नया प्रधानमंत्री चुना गया और बाद में उन्हें राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने शपथ दिलाई। राष्ट्रपति ने 27 संघीय मंत्रियों और 11 राज्य मंत्रियों को भी पद की शपथ दिलाई। सुप्रीम कोर्ट द्वारा मंगलवार को अवमानना का दोषी ठहराये जाने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को अयोग्य करार दिया गया था जिसके बाद पीपीपी ने 61 वर्षीय अशरफ को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार चुना। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 23, 2012, 14:05

comments powered by Disqus