Last Updated: Thursday, June 28, 2012, 12:25

ह्यूस्टन : पाकिस्तान के पूर्व मंत्री शेख रशीद को लश्कर ए तैयबा के संस्थापक और मुंबई हमलों के मुख्य षड्यंत्रकारी हाफिज सईद के साथ संबंधों की आशंका में ह्यूस्टन हवाई अड्डे पर हिरासत में ले लिया गया।
‘अवामी मुस्लिम लीग ऑफ पाकिस्तान’ के 67 वर्षीय नेता रशीद लश्कर ए तैयबा की तरफ झुकाव के लिए जाने जाते हैं। उन्हें कल शाम अमीरात की एक उड़ान से यहां पहुंचते ही हिरासत में ले लिया गया और पांच घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। सूत्रों ने बताया कि रशीद को सईद के साथ संबंधों के संदेह में हिरासत में लिया गया।
समझा जाता है कि वह अमेरिका में रह रहे अपने समर्थकों के साथ बैठकों में भाग लेने वाला था। अमेरिका के घरेलू सुरक्षा विभाग से प्रतिक्रिया के लिए संपर्क नहीं हो पाया। पाकिस्तान के जियो न्यूज चैनल की खबर के अनुसार, अमेरिका में पाकिस्तान की राजदूत शेरी रहमान ने पाकिस्तानी वाणिज्य दूतावास को पूर्व मंत्री की मदद करने के लिए कहा जिसके बाद रशीद को रिहा कर दिया गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 28, 2012, 12:25