Last Updated: Sunday, July 15, 2012, 21:10
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ सऊदी अरब के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे के लिए रविवार को मदीना के लिए रवाना हुए।
समाचारपत्र `डॉन` की खबर के मुताबिक, प्रधानमंत्री के रूप में पहली आधिकारिक विदेश यात्रा पर रवाना होने से पहले अशरफ ने कहा कि वह बादशाह अब्दुल्ला बिन अब्दुल अजीज के साथ पारस्परिक हितों और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के मसले पर चर्चा करेंगे।
सऊदी अरब को पाकिस्तान का करीबी दोस्त बताते हुए उन्होंने कहा, सऊदी अरब के साथ अपने रिश्तों को हम काफी अहमियत देते हैं।
अशरफ ने कहा कि वह वहां रह रहे पाकिस्तानी मूल के लोगों से भी मिलेंगे।
अशरफ मक्का की मस्जिद में उमराह फरमाएंगे और हाल ही में दिवंगत हुए शाहजादा नईफ बिन अब्दुल अजीज अल सऊद को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
दौरे में धार्मिक मामलों के मंत्री सैयद खुर्शीद शाह भी प्रधानमंत्री के साथ हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 15, 2012, 21:10