Last Updated: Monday, January 14, 2013, 23:30
विशेष विमान से : भारतीय सैनिकों की हत्या और उनके शवों के साथ वीभत्स व्यवहार को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए भारत में बढ़ रहे दबाव के बीच आज उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय बातचीत जारी रहनी चाहिए, लेकिन यह बातचीत गरिमा और स्पष्टवादिता के साथ हो।
अंसारी ने चार दिन के वियतनाम दौरे पर जाते हुए विशेष विमान में संवाददाताओं से कहा, ‘‘पड़ोसियों को बदल नहीं सकते। पड़ोसी जीवन की सच्चाई हैं। आपको गरिमा एवं और स्पष्ट रुख के साथ बातचीत जारी रखनी होगी।’’ राजनयिक रह चुके अंसारी से पूछा गया था कि पुंछ सेक्टर में भारत और पाकितानी सैनिकों के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच उनकी भारत सरकार को क्या सलाह होगी? उन्होंने कहा, ‘‘कूटनीति की परिभाषा यही है कि सभी परिस्थितियों में और हर समय बातचीत जारी रखनी चाहिये। ऐसे में यहां राजनयिक के लिए निश्चित तौर पर काम है। मुझे भरोसा है कि यह काम चल रहा है।’’
सीमा पर पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से युद्ध विराम का उल्लंघन किए जाने को लेकर बढ़े तनाव की पृष्ठभूमि में दोनों सेनाओं के बीच आज हुई फ्लैग बैठक में भारत ने पाकिस्तान के साथ कड़ा एतराज जताया। सेना प्रमुख जनरल विक्रम सिंह ने कडाई से अपनी बात रखते हुए कहा कि भारत अपने हिसाब से ‘‘समय और स्थान’’ पर प्रतिक्रिया करने का अधिकार रखता है।
बीते आठ जनवरी को पाकिस्तानी सैनिकों ने भारत के दो जवानों की हत्या करके एक जवान का सिर कलम कर दिया था। अंसारी ने कहा कि एक देश के साथ अपने पड़ोसियों से निपटने के सिवाय कोई दूसरा विकल्प नहीं होता।
दक्षिण चीन सागर में भारत और चीन के बीच मतभेदों के बारे में पूछे जाने पर अंसारी ने कहा कि भारत का रुख बेहद स्पष्ट रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘समुद्री सीमाओं को तय करने का अंतरराष्ट्रीय साधन और अंतराष्ट्रीय नियम हैं। अगर समस्याएं हैं तो उनका निपटारा शांतिपूर्ण ढंग से बातचीत के जरिए होना चाहिए। चाहे वह दक्षिण चीन सागर का मुद्दा हो या कोई दूसरा।’’ (एजेंसी)
First Published: Monday, January 14, 2013, 23:30