Last Updated: Sunday, August 14, 2011, 10:46

इस्लामाबाद। संकट और समस्या से जूझ रही पाकिस्तान रेलवे को आर्थिक मदद के साथ कुछ इंजन किराए पर भी चाहिए. पाकिस्तान रेलवे भारत से 50 लोकोमोटिव किराए पर लेने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है. इन इंजनों की कमी की वजह से पाक रेलवे को दर्जनों ट्रेन रद्द करनी पड़ी है.
पाक रेलवे के परिचालन महाप्रबंधक सईद अख्तर ने बताया कि अगर सरकार प्रस्ताव को मंजूरी देती है तो भारत से लोकोमोटिव किराए पर लिए जा सकते हैं. सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पाकिस्तान ने इंजन किराये पर लेने के बारे में हाल ही में भारतीय रेलवे से पूछताछ की थी और भारतीय अधिकारियों की ओर से 'सकारात्मक' जवाब आया है.
समाचार में यह भी कहा गया कि पाकिस्तान की विदेश मंत्री हीना रब्बानी खार की हाल ही की भारत यात्रा के बाद दोनों देशों में हालात सुधरे हैं. ऐसे में इंजन किराये पर लेने जैसा कदम उठाया जा सकता है. अख्तर ने कहा कि चीन तथा चेक गणराज्य ने भी पाकिस्तान रेलवे को इंजन किराये पर देने में रुचि दिखाई है.
अब देखना है कि भारतीय रेल के इंजन मदद के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते किस कदर आगे बढ़ते हैं.
First Published: Sunday, August 14, 2011, 16:21