पाकिस्तान: खिलौना बम में हुए विस्फोट में एक की मौत

पाकिस्तान: खिलौना बम में हुए विस्फोट में एक की मौत

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में आज एक खिलौना बम में विस्फोट होने की वजह से एक बच्चे की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रांतीय राजधानी के अख्तराबाद इलाके में कुछ बच्चों को एक दुकान के निकट खिलौने की शक्ल वाला एक बम मिला, जिसमें विस्फोट होने की वजह से एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल बच्चे को तत्काल बोलान चिकित्सीय परिसर में भर्ती कराया गया है। इस बीच, क्वेटा के तुरबत क्षेत्र में हुई एक अन्य घटना में कुछ शरारती तत्वों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया। दोनों पक्षों के बीच हुई इस झड़प में एक हमलावर मारा गया। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 30, 2013, 15:45

comments powered by Disqus