पाकिस्तान चुनाव में कई बड़े नाम धूल में मिले

पाकिस्तान चुनाव में कई बड़े नाम धूल में मिले

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ सहित देश की राजनीति पर किसी समय सितारों की तरह जगमगाने वाले कई बड़े नाम कल के चुनाव के बाद धूल में पड़े दिखाई दिए। देश में पहले लोकतांत्रिक सत्ता परिवर्तन के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया।

जियो न्यूज की खबर के अनुसार पीपीपी के उम्मीदवार अशरफ को सबसे बड़ी हार मिली। अशरफ को रावलपिंडी-2 (नेशनल एसेंबली-51) सीट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। अनौपचारिक एवं शुरूआती नतीजों में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के उम्मीदवार राजा मोहम्मद जावेद इखलास रावलपिंडी-2 सीट से विजयी रहे। पीपीपी के कई शीर्ष नेताओं को हार का सामना करना पड़ा।

हारे उम्मीदवारों में पूर्व सूचना मंत्री कमर जमान कैरा एवं फिरदौस आशिक अवान, पंजाब पीपीपी के अध्यक्ष मंजूर अहमद वट्टू, लोक लेखा समिति के पूर्व अध्यक्ष नदीम अफजल गोंदल और बैरिस्टर चौधरी ऐतजाज अहसन की पत्नी बुशरा ऐतजाज शामिल हैं। पीपीपी के नेता और पूर्व संघीय मंत्री नजर मोहम्मद गोंदल और तसलीम कुरैशी भी हारने वाले उम्मीदवारों में शामिल हैं।

इसी तरह पूर्व प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी के दोनों बेटे अली मूसा गिलानी और अब्दुल कादिर गिलानी भी मुल्तान के अपने निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव हार गए। पिछले हफ्ते तालिबान के संदिग्ध आतंकवादियों ने चुनाव प्रचार के दौरान अब्दुल को अगवा कर लिया था।

एक हैरान कर देने वाले परिणाम में आवामी नेशनल पार्टी के प्रमुख असफंदयार वली खान को चारसाड्डा के एनए-7 क्षेत्र से हार झेलनी पड़ी। उन्हें जमियत-ए-इस्लाम फाली के उम्मीदवार मौलाना एम गौहर शाह ने शिकस्त दी। वर्ष 1985 से हर बार चुनाव जीतते आए वरिष्ठ नेता चौधरी अनवर अली चीमा की किस्मत ने इसबार उनका साथ नहीं दिया। पीएमएल-क्यू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे चीमा को पीएमएल-एन के उम्मीदवार जुल्फिकार अली भाट्टी के हाथों शिकस्त मिली।

क्रिकेट खिलाड़ी से राजनेता बने इमरान खान को लाहौर के एक निर्वाचन क्षेत्र से पीएमएल-एन उम्मीदवार सरदार ऐयाज सादिक के हाथों हार मिली। लाहौर में मिली इस हार को खान की पार्टी के लिए एक बड़ा उलटफेर और एक मनोवैज्ञानिक हार माना जा रहा है। हालांकि पाकिस्तान तहरीक ए पार्टी (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान, पंजाब प्रांत के मियांवाली, पेशावर और रावलपिंडी से चुनाव जीतने में सफल रहे। उमरकोट सिंध सीट से पीटीआई के उम्मीदवार और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी पीपीपी के उम्मीदवार नवाब युसूफ तालपुर के हाथों चुनाव हार गए। पीएमएल-एन के दिग्गज नेता लियाकत जतोई को भी चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 12, 2013, 16:49

comments powered by Disqus