Last Updated: Saturday, May 5, 2012, 04:32
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर क्षेत्र में शनिवार तड़के हुए एक ड्रोन हमले में कम से काम आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हैं।
जियो न्यूज के मुताबिक एक मानवरहित विमान ने उत्तरी वजीरिस्तान के दराई नश्तर में एक मकान को निशाना बनाते हुए दो मिसाइलें दागी थीं। हमले में मकान ढह गया।
हमले के बाद इलाके के ऊपर चार अन्य ड्रोन विमानों को उड़ते देखा गया।
स्थानीय मीडिया के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने मरने वालों की संख्या 10 बताई है। इसमें कहा गया है कि हमले में एक व्यक्ति घायल हुआ है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 5, 2012, 10:02