पाकिस्तान ने 58 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया

पाकिस्तान ने 58 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया

कराची : पाकिस्तानी नौवहन सुरक्षा एजेंसी ने कथित रूप से पाकिस्तानी जल क्षेत्र में आ घुसे 58 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया। पाकिस्तानी जेलों से 300 से अधिक भारतीय मछुआरों को रिहा किए जाने के एक माह से भी कम समय बाद नए मामले में भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया गया है । नौवहन सुरक्षा एजेंसी ने कहा है कि मछुआरों को गिरफ्तार किया गया। इनकी नौ नौकाओं को भी जब्त कर लिया गया।

एमएसए के कमांडर मोहम्मद फारूक ने बताया, ‘ हमने गुरूवार की सुबह 58 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया है । वे क्षेत्रीय सीमाओं का उल्लंघन कर पाकिस्तानी जल क्षेत्र में गैर कानूनी रूप से मछली पकड़ रहे थे ।’ उन्होंने बताया कि कई बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद भारतीय मछुआरे पाक जल क्षेत्र में बने रहे जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार किए गए मछुआरों को कल मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा और उसके बाद उन्हें मालीर जेल भेजा जाएगा। फारूक ने बताया कि मछुआरों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है जो उनके खिलाफ मामला तैयार कर रही है जिससे उन्हें जेल भेजा जा सकता है । (एजेंसी)

First Published: Friday, September 20, 2013, 09:25

comments powered by Disqus