पाकिस्तान ने किया हत्फ-4 मिसाइल का परीक्षण

पाकिस्तान ने किया हत्फ-4 मिसाइल का परीक्षण

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आज 900 किलोमीटर तक मार करने और परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम हत्फ चार बैलेस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। यह मिसाइल भारत के भीतर तक के ठिकानों को निशाना बनाने में सक्षम है। अधिकारियों ने बताया कि हत्फ-4 देश की प्रतिरोधक क्षमता को कई गुना बढ़ाएगी। इसे शाहीन-1 के नाम से भी जाना जाता है।

पाक सेना ने यहां एक बयान में कहा, ‘इस मिसाइल में मौजूदा मिसाइल के मुकाबले मारक क्षमता, रेंज और अन्य तकनीकी मापदंडों में कई श्रृंखलात्मक सुधारों को शामिल किया गया है।’ बयान के अनुसार, हत्फ-4 परमाणु और पारंपरिक आयुधों को 900 किलोमीटर तक की रेंज तक ले जाने में सक्षम है। इस मिसाइल ने समुद्र में अपने निशाने को साधा।

मिसाइल के प्रक्षेपण को सामरिक योजना प्रभाग के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) खालिद अहमद किदवई ने भी देखा। हत्फ-4 संवर्धित संस्करण है जिसने पाकिस्तान की प्रतिरोधक क्षमता को कई गुणा बढ़ाया और मजबूत किया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 10, 2013, 12:56

comments powered by Disqus