Last Updated: Saturday, August 4, 2012, 17:12

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में, मुंबई हमला मामले में लश्कर ए तैयबा के कमांडर जकीउर रहमान लखवी सहित सात संदिग्धों के खिलाफ चल रही सुनवाई शनिवार को तीन सप्ताह के लिए स्थगित कर दी गई।
अदियाला जेल में बंद कमरे में चल रही यह सुनवाई इसलिए स्थगित की गई क्योंकि बचाव पक्ष के वकील उड़ान रद्द होने की वजह से अदालत में पेश नहीं हो पाए।
अधिकारियों ने बताया कि इस्लामाबाद और रावलपिंडी में शुक्रवार रात से तेज बारिश हो रही है जिसकी वजह से उड़ानें रद्द कर दी गईं तथा लखवी और अन्य आरोपियों का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील लाहौर से रावलपिंडी नहीं आ सके।
रावलपिंडी स्थित आतंकवाद निरोधक अदालत के न्यायाधीश चौधरी हबीब-उर-रहमान ने कार्यवाही 25 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी।
सूत्रों ने बताया कि तीन सप्ताह तक सुनवाई स्थगित करने का एक कारण इन दिनों चल रहा रमजान का पवित्र महीना और समीप आ रहा ईद-उल-फित्र पर्व भी है।
पिछली सुनवाई 28 जुलाई को हुई थी और तब बचाव पक्ष के वकीलों ने दो पाकिस्तानी अधिकारियों की गवाही को लेकर कानूनी आपत्ति उठाई थी जिसकी वजह से अदालत ने दोनों अधिकारियों के बयान दर्ज नहीं किए थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 4, 2012, 17:12