Last Updated: Friday, September 14, 2012, 08:49
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रशासन ने शुक्रवार को इंटरनेट पर मौजूद उस कथित इस्लाम विरोधी फिल्म पर रोक लगा दी, जिसके खिलाफ मुस्लिम मुल्कों में व्यापक विरोध-प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
पाकिस्तान के दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने वेबसाइट यू-ट्यूब और उन सभी वेबसाइटों के उन पन्नों पर रोक लगा दी, जिन पर इस फिल्म के अंश मौजूद हैं।
पीटीए के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि सूचना तकनीक मंत्रालय ने आज दोपहर उन्हें इस वीडियो पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस वीडियो से संबंधित इंटरनेट के सभी लिंकों पर रोक लगाने की कार्रवाई की गई है।
गृह मंत्री रहमान मलिक ने कहा कि पाकिस्तान इलेक्ट्रानिक मीडिया रेग्युलेटरी अथारिटी को इस फिल्म पर देश भर में रोक लगाने का निर्देश दिया गया है।
उधर जमात-उद-दावा जैसे कट्टर संगठनों ने शुक्रवार की नमाज के बाद इस फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 14, 2012, 08:49