पाकिस्तान न्यायिक आयोग ने रद्द किया भारत दौरा

पाकिस्तान न्यायिक आयोग ने रद्द किया भारत दौरा

नई दिल्ली : मुंबई आतंकवादी हमले के गवाहों से जिरह करने के लिए शनिवार को यहां पहुंचने वाले पाकिस्तानी न्यायिक आयोग ने अपने दौरे को रद्द कर दिया है जिससे वहां सुनवाई में और विलंब होने की संभावना है।

समझा जाता है कि आठ सदस्यीय न्यायिक आयोग ने ‘तकनीकी एवं प्रक्रियागत मुद्दे’ का हवाला देते हुए दौरा रद्द कर दिया।

पिछले हफ्ते अभियोजकों ने सात संदिग्धों के खिलाफ सुनवाई कर रही इस्लामाबाद के आतंकवाद निरोधक अदालत को सूचित किया था कि 23 अगस्त की तारीख वाले भारत सरकार के पत्र में कहा गया है कि पाकिस्तानी न्यायिक आयोग 5.. 6 सितम्बर को मुंबई का दौरा कर सकता है।

आरोपियों का बचाव कर रहे दल के रियाज अकरम चीमा ने अदालत से कहा था, ‘आयोग सात सितम्बर को दिल्ली के लिए रवाना होगा और चार गवाहों से (मुंबई में) पूछताछ करने में इसे चार दिन का वक्त लगेगा।’

गवाहों में वह मजिस्ट्रेट हैं जिन्होंने लश्कर ए तैयबा के सदस्य अजमल कसाब का बयान दर्ज किया था। इसके अलावा मुख्य जांच अधिकारी और दो चिकित्सक भी हैं जिन्होंने नवम्बर 2008 में मुंबई हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों का पोस्टमार्टम किया था।’

आयोग दी गई तिथियों पर पहुंचने में लगातार विफल रहा है और वर्तमान प्रस्तावित दौरे को रद्द करने के साथ पाकिस्तान में सात संदिग्धों के खिलाफ सुनवाई में और विलंब होगा।

मार्च 2012 में पैनल के पहले दौरे के बाद सौंपी गई रिपोर्ट को आतंकवाद निरोधक अदालत ने खारिज कर दिया था क्योंकि आयोग के सदस्यों को गवाहों से जिरह की अनुमति नहीं दी गई थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 3, 2013, 23:27

comments powered by Disqus