पाकिस्तान: पीएम पद की दौड़ में 5 उम्मीदवार

पाकिस्तान: पीएम पद की दौड़ में 5 उम्मीदवार

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में प्रधानमंत्री पद के लिए गुरुवार को पांच उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया, जिसमें तीन पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के एवं एक-एक पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज एवं जमायत उलेमा-ए-इस्लाम-फज्ल (जेयूआई-एफ) के हैं। टीवी चैनल `जिओ न्यूज` के अनुसार, दो बजे पीपीपी की तरफ से मखदूम शहाबुद्दीन, रजा परवेज अशरफ एवं कमर जमान कैरा ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

जेयूआई-एफ प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान एवं पीएमएल-एन की तरफ से सरदार महताब अब्बासी ने अपना नामांकन दाखिल किया। शहाबुद्दीन रहीम यार खान से, अशरफ रावलपिंडी और कैरा गुजरात से नेशनल असेम्बली के सदस्य हैं। तीनों संसदीय क्षेत्र पंजाब में पड़ता है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री अब्बासी एबटाबाद से नेशनल असेम्बली के सदस्य हैं। फजलुर रहमान खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अब्दुलखेल बनियाला से नेशनल असेम्बली के सदस्य हैं।

पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की ओर से औपचारिक तौर पर शहाबुद्दीन को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया। शहाबुद्दीन ने जरदारी को धन्यवाद दिया और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की जयंती के अवसर पर पार्टी सदस्यों का अभिवादन किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पीटीवी के हवाले से बताया कि जरदारी ने पीपीपी नेताओं, संसद सदस्यों व सहयोगी दलों के साथ गहन विचार-विमर्श के बाद यह घोषणा की है।

शहाबुद्दीन यूसुफ रजा गिलानी के मंत्रिमंडल में कपड़ा मंत्री थे। प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव शुक्रवार शाम 5.30 बजे नेशनल असेम्बली के एक विशेष सत्र के दौरान होगा। संसद के निचले सदन नेशनल असेम्बली में पीपीपी अपने 342 सदस्यों के साथ बहुमत में है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 21, 2012, 18:31

comments powered by Disqus