पाकिस्तान बोला, उसके परमाणु हथियार पूरी तरह से सुरक्षित

पाकिस्तान बोला, उसके परमाणु हथियार पूरी तरह से सुरक्षित

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने विश्व के संदेहों को आज ‘आधारहीन’ बताते हुए खारिज किया और कहा कि उसके परमाणु हथियार पूरी तरह से सुरक्षित हैं। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय कमान प्राधिकरण की बैठक में सामरिक योजना प्रभाग के महानिदेशक खालिद किदवई ने देश के परमाणु प्रतिष्ठानों और हथियारों की सुरक्षा के लिए उठाये गए कदमों के बारे में जानकारी दी।

पाकिस्तान की ‘रेडियो पाकिस्तान’ के अनुसार किदवई ने कहा कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के बारे में विश्व के संदेह आधारहीन हैं। इस बैठक में हाल में नियंत्रण रेखा पर उत्पन्न तनाव तथा सीरिया पर अमेरिका के किसी भी हमले के परिणाम के बारे में गहराई से चर्चा की गई।

प्राधिकरण देश के परमाणु हथियारों की कमान और नियंत्रण के लिए प्रधान मंच है। यह परमाणु प्रतिष्ठानों की सुरक्षा का जिम्मा भी संभालता है। इस बैठक में विदेश मामलों और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज, गृह मंत्री चौधरी निसार अली, वित्त मंत्री इशाक डार, ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के चेयरमैन और सेना के तीनों अंगों के प्रमुख शामिल थे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 5, 2013, 18:30

comments powered by Disqus