Last Updated: Thursday, May 17, 2012, 11:58
वाशिंगटन : अमेरिका के दिग्गज सांसदों ने ओबामा प्रशासन से पाकिस्तान को दी जाने वाली सहायता का एक-एक पैसा रोकने का आग्रह किया है। उन्होंने पाकिस्तान को ‘ब्लैक होल’ करार दिया है जहां अमेरिका ने 2004 से अब तक 24 अरब अमेरिकी डॉलर ‘डुबो’ दिया है।
कांग्रेस सदस्य दाना रोहराबशेर ने अमेरिकी कांग्रेस की एक सुनवाई में कहा, ‘पाकिस्तान में पाकिस्तानियों को अरबों की सहायता दी जा चुकी है। जबकि उन्होंने, इसी दौरान अपने पड़ोसियों को आतंकित किया है और अपने लोगों का दमन किया है, उनके अपने लोग जैसे बलूच जो कि अब अपनी स्वतंत्रता के लिए वहां संघर्ष कर रहे हैं।’
सदन की विदेश मामलों की समिति के पश्चिम एशिया और दक्षिण एशिया उपसमिति की सुनवाई के दौरान रोहराबशेर ने कहा, ‘हमें पाकिस्तान को धन देना बंद कर देना चाहिए क्योंकि इसका इसतेमाल गलत मकसदों के लिए किया जा रहा है और इसका इस्तेमाल अमेरिकियों की हत्या तक में किया जा रहा है।’
रोहराबशेर ने कहा, ‘यह वक्त है कि हम सच्चाई का सामना करें, अपनी गलतियों को स्वीकारें और अपने नुकसानों को रोकें तथा असफल नीतियों और भ्रष्ट तानाशाहों को सहायता देना बंद करें।’ सुनवाई के दौरान वरिष्ठ सांसद गैरी एकरमैन ने पाकिस्तान पर आतंकियों को प्रायोजित करने और पनाह देने का आरोप लगाया।
एकरमैन ने कहा, ‘पाकिस्तान अमेरिकी सहायता के लिए ब्लैक होल जैसा है। हमारे करों का डॉलर जाता है। कभी-कभार हमारे पेशेवर जाते हैं, कभी-कभार हमारी उम्मीदें जाती हैं, हमारी प्रार्थनाएं जाती हैं। कुछ भी अच्छा आता नहीं।’
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 17, 2012, 17:28