Last Updated: Friday, September 30, 2011, 03:39
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर इलाके में गुरुवार को सुरक्षाकर्मियों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 10 आतंकवादी मारे गए.
सूत्रों के मुताबिक आतंकवादियों ने अपर ओरकजई इलाके में तलाशी अभियान चला रहे सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया था. इस हमले में एक जवान की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए.
सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई में 10 आतंकवादियों को ढेर कर दिया और उनके पांच ठिकानों को नष्ट कर दिया.
ओरकजई को पाकिस्तान का अति संवेदनशील इलाका माना जाता है.
First Published: Friday, September 30, 2011, 09:09