Last Updated: Thursday, July 26, 2012, 09:03
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर क्षेत्र ओरकजई में एक सुरक्षा चौकी पर तालिबान आतंकवादियों के हमले के बाद हुई मुठभेड़ में तीन सैनिक और 10 आतंकवादी मारे गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि करीब 30 आतंकवादियों ने ओरजई एजेंसी के दाबोरी इलाके में स्थित फ्रांटियर कार्प की चौकी पर धावा बोला। इस हमले में तीन सैनिक मारे गए और सात घायल हो गए।
सुरक्षाकर्मियों की जवाबी कार्रवाई में कम से कम 10 आतंकवादी मारे गए। ओरकजई को तालिबान और अलकायदा के आतंकवादियों की सुरक्षित शरणस्थली माना जाता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 26, 2012, 09:03