पाकिस्तान में 15 तालिबानी ढेर - Zee News हिंदी

पाकिस्तान में 15 तालिबानी ढेर




इस्लामाबाद : पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने गुरुवार को पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के ओरकजई कबिलाई इलाके में उग्रवादी ठिकानों पर बमबारी की जिसमें कम से कम 15 तालिबान लड़ाके मारे गये।

 

अधिकारियों ने बताया कि दो लड़ाकू विमानों ने अफगान सीमा के पास हवाई हमले किये जिसमें उग्रवादियों के छिपने के चार ठिकाने ध्वस्त हो गये।

 

हमले इस खुफिया रिपोर्ट के बाद किए गए कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के उग्रवादी इलाके में छिपे हैं।

 

हमले खादीजई समर बाजार और बेरमाला इलाकों में किये गये। हताहतों की संख्या की स्वतंत्र तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है क्योंकि इलाकों से खबर संकलन की मनाही है।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 23, 2012, 18:58

comments powered by Disqus