Last Updated: Thursday, March 1, 2012, 07:07
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर हिस्से में आतंकवादियों के ठिकानों पर गुरुवार को लड़ाकू विमानों की बमबारी में कम से कम 18 आतंकवादी मारे गए। यह जानकारी एक मीडिया रपट में दी गई।
'जियो न्यूज' ने खबर दी है कि लड़ाकू विमानों ने ओराकजेई एजेंसी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आतंकवादियों के ठिकानों पर बमबारी की। आतंकवादियों के दो प्रशिक्षण शिविरों सहित पांच ठिकानों पर बमबारी की गई। सूत्रों ने बताया कि इस बमबारी में 18 आतंकवादी मारे गए और 26 घायल हो गए।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 1, 2012, 12:37