पाकिस्तान में 18 शियाओं की हत्‍या - Zee News हिंदी

पाकिस्तान में 18 शियाओं की हत्‍या

इस्लामाबाद : उत्तरी पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों ने मंगलवार को एक बस रोककर उसमें सवार अल्पसंख्यक शिया समुदाय के 18 लोगों को गोलियों से भून डाला। पाकिस्तान में लगातार इस तरह के सांप्रदायिक हमलों के मामले बढ़ रहे हैं। खबर-पख्तूनख्वां प्रांत के कोहिस्तान जिले के हरबन गांव के पास हुए इस हमले में सात और लोग घायल हो गए। यह जगह राजधानी इस्लामाबाद से 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

 

जिले के विधायक सत्तार खान ने मीडिया से कहा कि यह बस रावलपिंडी से गिलगित के लिए जा रही थी। रास्ते में इसे पांच से 10 बंदूकधारियों ने रोका। बंदूकधारियों ने जबरदस्ती बस यात्रियों को बस से निकाला और उनके पहचानपत्र जैसे दस्तावेज की जांच की।

 

खान ने बताया कि इसके बाद बंदूकधारियों ने यात्रियों को एक पंक्ति में खड़ा कर दिया और उनपर गोलियां बरसाईं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारे गए सभी लोग शिया थे और बस सुन्नी आबादी बहुल इलाके से गुजर रही थी। गिलगित में शिया समुदाय की बहुत बड़ी आबादी है। घायलों को चिलास शहर ले जाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इनमें से ज्यादातर की हालत गंभीर है। अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मदारी नहीं ली है। कोहिस्तान जिला स्वात घाटी की सीमा से सटा हुआ है। स्वात में 2009 में सेना द्वारा आतंकियों के खिलाफ की गयी कार्रवाई से पहले तक तालिबान मजबूती से मौजूद था।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 28, 2012, 14:42

comments powered by Disqus