Last Updated: Saturday, November 19, 2011, 02:54
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कुर्रम और ओराकजाई कबादली इलाकों में हवाई हमलों और पाकिस्तानी सेना के साथ झड़प में कम से कम 35 उग्रवादियों की मौत हो गई और अन्य कई घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा चेक नाकों पर उग्रवादियों के हमले के बाद सुरक्षा बलों ने कुर्रम और ओराकजाई एजेंसियों में खोज अभियान चलाया था।
अधिकारियों ने बताया सुरक्षा बलों ने अफगानिस्तान की सीमा पर उग्रवादियों के ठिकानों पर हवाई हमले किए।
इन उग्रवादियों की मौत पिछले दो दिनों में हुए हवाई हमलों और सुरक्षा बलों के साथ झड़पों में हुई।
उन्होंने बताया कि कुर्रम में 25 और ओराकजाई में 10 आतंकवादी मारे गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 19, 2011, 08:35