Last Updated: Wednesday, March 14, 2012, 03:56
इस्लामाबाद : पाकिस्तान में आतंकवादियों ने गोली मारकर कम से कम सात पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, घटना मंगलवार की है। आतंकवादियों ने दक्षिणी सिंध प्रांत की राजधानी कराची में तीन जबकि पूर्वी पंजाब प्रांत के गुजरात जिले में चार पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही आंतरिक मंत्री रहमान मलिक ने देश में आतंकवादी गुटों के साथ शांति वार्ता बुलाया था।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 14, 2012, 09:26