पाकिस्तान में 9 विदेशी पर्यटकों समेत 10 की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान में 9 विदेशी पर्यटकों समेत 10 की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान में 9 विदेशी पर्यटकों समेत 10 की गोली मारकर हत्याइस्लामाबाद : उत्तरी पाकिस्तान के एक होटल में बंदूकधारियों ने बीती देर रात हमला करके चीन, यूक्रेन और रूस के नागरिकों समेत 9 पर्यटकों और एक पाकिस्तानी गाइड की गोली मारकर हत्या कर दी। बंदूकधारियों ने गिलगिट-बल्टिस्तान के एक शहर में देर रात एक होटल को निशाना बनाया जो कि नंगा पर्वत जाने वाले पर्वतारोहियों के लिए आधार शिविर का काम करता है।

पुलिस उप महानिरीक्षक अली शेर ने संवाददाताओं को बताया कि हथियारबंद आदमी होटल में घुस आए और विभिन्न देशों के पर्यटकों की हत्या कर दी। उन्होंने 10 लोगों की हत्या की पुष्टि की है। पुलिस ने इलाके की घेरेबंदी कर ली है और हमलावरों की तलाश के लिए अभियान शुरू किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार मृतकों में यूक्रेन के पांच, चीन के तीन, रूस का एक और पाकिस्तान का एक नागरिक शामिल है।
गिलगिट-बल्टिस्तान में इस प्रकार की यह पहली घटना है और इसने यहां आने वाले पर्यटकों खासकर विदेशी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 23, 2013, 12:29

comments powered by Disqus