पाकिस्तान में अमेरिकी ट्रेनर नहीं: पेंटागन

पाकिस्तान में अमेरिकी ट्रेनर नहीं: पेंटागन

वाशिंगटन : पेंटागन ने आज कहा कि पाकिस्तान में कोई अमेरिकी प्रशिक्षक मौजूद नहीं है। पेंटागन के प्रवक्ता नेवी कैप्टन जॉन किर्बी ने संवाददाताओं से कहा, ‘पाकिस्तान में कोई अमेरिकी प्रशिक्षक नहीं है।’ इससे पहले पाकिस्तान की सेना ने भी इस बात का खंडन किया था कि पिछले वर्ष नाटो हमले से पहले अमेरिकी प्रशिक्षकों ने पाकिस्तानी सैनिकों को प्रशिक्षित
किया था।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष नवंबर में पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर हुए नाटो हमलों में 24 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे जिसके बाद अमेरिका-पाकिस्तान के संबंधों में बहुत तनाव आ गया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 1, 2012, 14:08

comments powered by Disqus