पाकिस्तान में आज होगा नए पीएम का चुनाव, अशरफ रेस में आगे

पाकिस्तान में आज होगा नए पीएम का चुनाव, अशरफ रेस में आगे

पाकिस्तान में आज होगा नए पीएम का चुनाव, अशरफ रेस में आगेज़ी न्यूज ब्यूरो

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में आज नए पीएम का चुनाव होगा। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने दवा के आयात में कथित धांधली के मामले में मखदूम शहाबुद्दीन के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद उनका नाम प्रधानमंत्री पद के दावेदारों की सूची से हटा दिया है और पार्टी अब रजा परवेज अशरफ के नाम का समर्थन कर रही है।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता फरहातुल्ला बाबर ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार की घोषणा कल सुबह 11 बजे एक संवाददाता सम्मेलन में की जाएगी ।

बाबर ने यह घोषणा राष्ट्रपति एवं पीपीपी प्रमुख आसिफ अली जरदारी द्वारा आज देर रात सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं की बैठक किए जाने के बाद की । बाबर ने कहा कि पीपीपी के गठबंधन सहयोगियों ने प्रधानमंत्री पद के लिए पीपीपी के उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा की है ।

एंटी नारकोटिक्स फोर्स (एएनएफ) के अनुरोध पर रावलपिंडी में विशेष एएनएफ अदालत के न्यायाधीश शफकतुल्लाह खान ने शाहबुद्दीन तथा पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के बेटे अली मूसा गिलानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए। न्यायाधीश ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि उन्हें एक सप्ताह के भीतर गिरफ्तार कर उनकी अदालत में पेश किया जाए।



सूत्रों के हवाले से चैनल ने कहा कि पार्टी अब अशरफ के नाम को प्रधानमंत्री पद के लिए आगे बढ़ाएगी। अशरफ यहां ऊर्जा एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने नया प्रधानमंत्री चुनने के लिए आज शाम 5.30 बजे नेशनल असेंबली का विशेष सत्र बुलाया है। शहाबुद्दीन, अशरफ और कमर जमा कायरा ने आज इस पद के लिए नामांकन दाखिल किए। शहाबुद्दीन एफेड्राइन के जरूरत से ज्यादा आयात के आरोपों से घिरे हैं। इसकी पड़ताल सुप्रीम कोर्ट कर रहा है।

First Published: Friday, June 22, 2012, 09:11

comments powered by Disqus