पाकिस्तान में आतंकवादी हमले में 21 मरे

पाकिस्तान में आतंकवादी हमले में 21 मरे

पाकिस्तान में आतंकवादी हमले में 21 मरे इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर आज किये गए श्रृंखलाबद्ध आतंकवादी हमलों में छह आतंकवादियों और तीन सुरक्षाकर्मियों सहित कम से कम 21 व्यक्ति मारे गए और 40 से अधिक घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी अपनी कार खबर पख्तूनख्वा प्रांत के हंगू जिला स्थित जांच चौकी से टकरा दी जिससे पांच सुरक्षाकर्मियों सहित 11 लोग मारे गए।

हमलावर ने उस जांच चौकी को निशाना बनाया जहां पुलिसकर्मी और फ्रंटियर कोर सुरक्षाकर्मी तैनात थे। पुलिस ने बताया कि इस हमले में 23 लोग घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया।

अधिकारियों ने विस्फोट के बाद क्षेत्र में कफ्र्यू लगा दिया और क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी भेजे गए। विस्फोट से आठ फुट का गड्ढा बन गया और जांच चौकी नष्ट हो गई। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 15, 2013, 08:56

comments powered by Disqus