पाकिस्तान में आत्माघाती विस्फोट, 16 मरे

पाकिस्तान में आत्मघाती विस्फोट, 16 मरे

पाकिस्तान में आत्मघाती विस्फोट, 16 मरेइस्लामाबाद : पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के अशांत दर्रा आदम खेल क्षेत्र में एक सरकार समर्थक कार्यालय को एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन से टकराकर निशाना बनाया जिसमें 16 व्यक्ति मारे गए जबकि 40 से अधिक घायल हो गए।

दर्रा आदम खेल के सेण्ट्रल मार्केट में मिलिशिया अथवा ‘अमन समिति ’ के कार्यालय पर हमला हुआ। तालिबान से लड़ने के लिए बनी मिलिशिया के सदस्य हताहतों में शामिल हैं। 16 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में दो बच्चे शामिल हैं ।

पुलिस अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने मीडिया को बताया कि कम से कम 20 दुकानें और आठ कार विस्फोट से नष्ट हो गए हैं। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि छह शव और 22 घायल अस्पताल पहुंचे हैं। घायलों में पांच की हालत गंभीर है।

किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है हालांकि ऐसे हमलों के लिये आमतौर पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान को जिम्मेदार माना जाता है। सन् 2009 में सेना के अभियान शुरू होने तक इस क्षेत्र में तालिबान की मजबूत उपस्थिति थी।

खैबर-पख्तुनख्वा के सूचना मंत्री मिलान इफ्तिकार हुसैन ने बताया कि उग्रवादी इस रिपोर्ट के बाद अधिकारियों पर दवाब बनाने की कोशिश कर रहे हैं कि कबायली अंचल में नया अभियान चलाया जा सकता है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 13, 2012, 16:26

comments powered by Disqus