पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, 24 मरे - Zee News हिंदी

पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, 24 मरे

इस्लामाबाद : पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के अशांत बाजौर कबाइली इलाके में आज एक किशोर आत्मघाती बम हमलावर ने भीड़भाड़ वाले बाजार में सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाकर हमला किया जिसमें कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और करीब 60 अन्य घायल हो गए।

 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाजौर क्षेत्र के मुख्य शहर खार में गश्त के बाद सुरक्षाकर्मी एक दुकान पर एकत्र हुए थे और किशोर हमलावर ने उन्हें निशाना बनाकर अपनी आत्मघाती जैकेट में विस्फोट कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों में लेवीज मिलिशिया के स्थानीय प्रमुख सहित चार सदस्य तथा एक सरकारी अधिकारी भी शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि हमलावर ने लेवीज अधिकारियों को निशाना बनाया था जिसमें से एक को बहादुरी के लिए पदक मिला था।


 

विस्फोट के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने बाजार को घेर लिया और अधिकारियों ने खार में कफ्र्यू लगा दिया ।
सुरक्षाकर्मियों ने जांच चौकियां स्थापित कर लोगों की तलाशी शुरू कर दी। टेलीविजन पर दिखाई गई फुटेज में शक्तिशाली विस्फोट की वजह से एक इमारत मलबे के ढेर में तब्दील नजर आई। लोग हाथों से मलबा हटाते दिखे।

 

विस्फोट स्थल पर मुद्रा नोट, परिचय पत्र और जूते बिखरे नजर आए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर की उम्र करीब 15 से 17 साल के बीच रही होगी। अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर उन्हें मानव अंग पड़े मिले । हमले की जिम्मेदारी किसी समूह ने नहीं ली है। हालांकि, इस तरह की घटनाओं को अक्सर पाकिस्तानी तालिबान अंजाम देता है। इससे पूर्व बाजौर एजेंसी के बार चमरकंद में कल हुए एक बम विस्फोट में कम से कम चार लोग मारे गए थे। (एजेंसी)

 

First Published: Saturday, May 5, 2012, 00:34

comments powered by Disqus