पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, 3 की मौत

पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, 3 की मौत

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के अशांत पश्मिोत्तर में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी अपनी कार से एक पुलिस थाने के निकट बनी इमारत से मंगलवार को टक्कर मार दी जिससे हुए विस्फोट में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई।

इस बीच एक अन्य स्थान पर हुए विस्फोट में आगामी आम चुनाव में उतरे एक निर्दलीय उम्मीदवार शाहजी गुल बाल बाल बच गए।

पुलिस ने बताया कि पहली घटना में एक हमलावर ने खबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले के दोमेल में एक पुलिस थाने के पीछे बनी इमारतों में तड़के कार से टक्कर मार टी। विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि उसकी आवाज़ कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में दो महिलाओं और एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और 27 अन्य लोग घायल हो गए जिनमें नौ पुलिसकर्मी और 10 महिलाएं एवं बच्चे शामिल हैं।

विस्फोट में सात मकान क्षतिग्रस्त हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि कुछ घायलों की हालत गंभीर है इसलिए मृतकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। गंभीर रूप से कुछ घायलों को एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 8, 2013, 17:04

comments powered by Disqus