Last Updated: Wednesday, November 7, 2012, 14:08
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पेशावर शहर में एक आत्मघाती हमलावर ने पुलिस के वाहन को निशाना बनाकर हमला किया जिसमें एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित पांच लोग मारे गए और लगभग 30 लोग घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक आसिफ इकबाल ने बताया कि खबर-पख्तूनख्वा के पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार के निकट थाने के बाहर हुए इस हमले में पुलिस अधीक्षक हिलाल हैदर, दो पुलिसकर्मियों और दो अन्य लोगों की मौत हो गई।
विस्फोट में करीब 30 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें निकट के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक पुलिसकर्मी सहित छह लोगों की हालत गंभीर है। घायलों में एक महिला भी शामिल है ।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटनास्थाल पर उन्होंने खून और शरीर के अंग पड़े देखे। विस्फोट में कई दुकानें, आवासीय इमारतें और वाहन नष्ट हो गए ।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हमलावर की आत्मघाती जैकेट में करीब छह-सात किलोग्राम विस्फोटक था । विस्फोट के तुरंत बाद बाजार को बंद कर दिया गया । हमले से इलाके में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया ।
सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंच गया । किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है । ऐसी घटनाओं को अक्सर तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान अंजाम देता रहा है । पिछले पांच साल में पाकिस्तान में बहुत से सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 7, 2012, 14:08