Last Updated: Thursday, July 4, 2013, 18:54
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबायली इलाके में आज हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी कार से वाटा खेल इलाके में एक सुरक्षा चौकी से टक्कर मार दी। इसमें चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
हमले के बाद सुरक्षा चौकी पर आग लग गई जिससे अधिक नुकसान हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने हमले के बाद गोलीबारी की आवाज सुनी। किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इस क्षेत्र में प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) अपनी गतिविधियां संचालित करता है। इस तरह के हमलों के लिए अधिकारी टीटीपी तथा उसे संबद्ध समूहों को जिम्मेदार ठहराते रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 4, 2013, 18:54