Last Updated: Friday, February 22, 2013, 16:28

वाशिंगटन : पाकिस्तान में ईरान द्वारा एक तेल रिफाइनरी बनाए जाने की खबरों और करोड़ों डॉलर की लागत वाले गैस पाइप लाइन परियोजना पर काम किए जाने के मद्देनजर अमेरिका ने इस्लामाबाद को अमेरिकी कानूनों के तहत प्रतिबंध लगने योग्य गतिविधियों के प्रति आगाह किया है। अमेरिका ने कहा कि पाकिस्तान की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए बेहतर और किफायती तरीके उपलब्ध हैं।
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमने पाकिस्तान सहित दुनिया भर के देशों को स्पष्ट कर दिया है कि हमारा मानना है कि उन गतिविधियों से दूर रहना ही अच्छा होगा जिन्हें संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधित कर सकता है या जो अमेरिकी कानूनों के तहत प्रतिबंध लगाने योग्य हो।’ विक्टोरिया ने कहा कि हमें लगता है कि पाकिस्तान को ऊर्जा की काफी जरूरत है लेकिन पाकिस्तान की जरूरतों के लिए दीर्घकालीन समाधान हैं।
उन्होंने कहा कि अमेरिका कई तरीके से पाकिस्तान की उर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद कर रहा है। इसमें द्विपक्षीय परियोजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हम ईरान के बारे में पाकिस्तान के साथ अपनी वार्ता जारी रखेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 22, 2013, 16:28