पाकिस्तान में एनएबी प्रमुख ने दिया इस्तीफा, Pakistan`s anti-graft watchdog submits resignation: Sources

पाकिस्तान में एनएबी प्रमुख ने दिया इस्तीफा

पाकिस्तान में एनएबी प्रमुख ने दिया इस्तीफा लाहौर : पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की ओर से भ्रष्टाचार के दो मामलों में प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ को गिरफ्तार करने के संबंध में दबाव बनाए जाने पर देश की भ्रष्टाचार निरोधी निगरानी संस्था के प्रमुख ने इस्तीफा दे दिया है।

इस मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया,‘नेशनल अकाउंटबिलिटी ब्यूरो के अध्यक्ष फसीह बुखारी ने अपना इस्तीफा रविवार को राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को सौंप दिया।’

सूत्र ने बताया कि विभिन्न घटनाक्रमों के कारण नेशनल अकाउंटबिलिटी ब्यूरो बुरा फंस गया था और यही कारण है बुखारी के निर्णय का।

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में सुनवायी के दौरान बुखारी और प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी के बीच उन्हें (बुखारी) सम्मान नहीं देने को लेकर गर्मागरम बहस हो गई थी।

पूर्व नौसेना प्रमुख बुखारी ने अदालत में प्रधान न्यायाधीश से कहा कि वे उन्हें श्रीमान बुखारी के स्थान पर ‘एडमिरल’ बुखारी कह कर संबोधित करें। उनकी इस बात ने अदालत में मौजूद सभी लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया।

प्रधानमंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले की जांच कर रहे कामरान फैसल के संदिग्ध मौत के मामले में भी बुखारी विवादों के केन्द्र में रहे थे।

अंतरिम अटॉप्सी रिपोर्ट के अनुसार फैसल ने आत्महत्या की थी लेकिन उनके रिश्तेदारों और सहकर्मियों का कहना है कि बुखारी जांचकर्ता पर लगातार दबाव बना रहे थे कि वे प्रधानमंत्री के खिलाफ अपनी जांच रिपोर्ट को बदल दें। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 27, 2013, 23:17

comments powered by Disqus