पाकिस्तान में कार में विस्फोट, 12 की मौत

पाकिस्तान में कार में विस्फोट, 12 की मौत

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पेशावर शहर के बाहरी इलाके की एक भीड़भाड़ वाली बाजार में आज एक कार में हुए विस्फोट में 12 लोग मारे गए और 14 लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विस्फोटक मतानी इलाके में एक पिक-अप ट्रक में छिपाकर रखे हुए थे।

पाकिस्तान के सरकारी रेडियो के मुताबिक विस्फोट में 12 लोग मारे गए हैं और 14 घायल हुए हैं। घायलों को पेशावर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेडी रीडिंग अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि घायलों में एक बच्चा भी है। घायलों में छह लोगों की हालत गंभीर है।

पुलिस का कहना है कि 40 किलोग्राम से ज्यादा विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ है। किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने विस्फोट की आलोचना की है लोगों के मौत पर दुख व्यक्त किया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 31, 2012, 23:33

comments powered by Disqus