Last Updated: Monday, January 7, 2013, 12:10
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के तटीय शहर कराची में एक अज्ञात हमलावर द्वारा एक कार पर सोमवार को की गई गोलीबारी में उसमें मौजूद एक व्यक्ति और उसकी दो साल की बेटी की मौत हो गई जबकि 10 साल की दूसरी बेटी घायल हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।
समाचार चैनल जियो न्यूज के मुताबिक यह हमला शहर के आशिया मंजिल इलाके के पास हुआ। मृतक व्यक्ति और उसकी दो साल की बेटी की पहचान क्रमश: असगर और जैबाब के रूप में हुई है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 7, 2013, 12:10