Last Updated: Thursday, February 14, 2013, 15:07
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर इलाके के एक थाने में आज सुरक्षा बलों ने तालिबान आतंकवादियों के हमले के जवाब में कार्रवाई की जिसमें आत्मघाती हमलावरों समेत छह उग्रवादियों की मौत हो गयी और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।
आतंकवादियों ने सुबह 6:30 बजे खबर-पख्तुनखवा प्रांत के बन्नू इलाके में मारयान थाने पर हमला बोला जिसके बाद भीषण गोलीबारी शुरू हो गयी और करीब डेढ़ घंटे तक चली। अधिकारियों ने कहा कि हमला शुरू होने पर थाने में मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों और अतिरिक्त सुरक्षा बलों को जवाबी कार्रवाई के लिए भेजा गया।
जिला पुलिस प्रमुख निसार तानोली ने संवाददाताओं से कहा कि हमले का सफलतापूर्वक मुकाबला किया गया और छह आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। खबरों के अनुसार कुछ हमलावरों ने खुद को विस्फोट से उड़ा दिया और अन्य गोली लगने से मारे गये। तानोली ने कहा कि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया और थाने को भी मामूली नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि हमलावर उजबेकिस्तान के लगते हैं। प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
तालिबान के प्रवक्ता इहसानुल्ला इहसान ने फोन पर संवाददाताओं को बताया कि हमले में आत्मघाती हमलावर शामिल थे जो अधिकारियों की हिरासत में बंद आतंकवादियों की मौत का बदला लेने के लिए किया गया था। अधिकारियों ने कहा कि तालिबान के आतंकवादियों ने थाने में घुसने की कोशिश करने से पहले रॉकेट दागे।
खबर-पख्तुनखवा और अशांत उत्तर वजीरिस्तान कबायली इलाके के बीच बन्नू क्षेत्र में पिछले कुछ साल में अनेक आतंकवादी हमले देखे गये हैं। पिछले साल अप्रैल में 384 कैदी बन्नू की केंद्रीय जेल से भाग गये थे। तब करीब 100 तालिबान आतंकवादियों ने हमला किया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 14, 2013, 15:07