Last Updated: Wednesday, November 16, 2011, 09:53
इस्लामाबाद : अमेरिकी ड्रोन विमानों ने बुधवार को पाकिस्तान के अशांत कबाइली इलाके दक्षिणी वजीरिस्तान में एक परिसर पर कई मिसाइलें दागी जिसमें 13 संदिग्ध तालिबान उग्रवादी मारे गए।
ड्रोन विमानों ने दक्षिणी वजीरिस्तान एजेंसी में सरारोघा में एक परिसर को निशाना बनाया। स्थानीय राजनीतिक प्रशासन के अधिकारियों ने मीडिया को यह जानकारी दी। इस हमले में ड्रोन विमानों ने करीब छह मिसाइलें दागीं।
अधिकारियों ने बताया कि हमले में मारे गए अधिकतर पाकिस्तानी तालिबान लड़ाके थे।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि हमले में मारे गए लोगों की संख्या बढ़ने की आशंका है। एक दिन पहले ही मिरानशाह के समीप एक मिसाइल हमले में छह संदिग्ध आतंकवादी मारे गए थे। पिछले चार साल में सीआईए द्वारा संचालित जासूसी विमानों ने पाकिस्तान के कबाइली इलाकों में सैंकड़ों मिसाइलें दागी हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 16, 2011, 15:23