Last Updated: Saturday, July 7, 2012, 17:13

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान कबायली इलाके में आकंवादियों के एक ठिकाने पर शुक्रवार को हुए ड्रोन हमले में कम से कम 21 आतंकवादी मारे गए।
पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान में नाटो की रसद आपूर्ति का रास्ता खोलने के बाद यह पहला ड्रोन हमला है।
ड्रोन ने कल शाम अफगानिस्तान की सीमा पर दाता खेल इलाके में एक परिसर पर दो मिसाइलें दागी।
टीवी चैनलों ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया कि हमले में 21 आतंकवादी मारे गए। मरने वालों में विदेशी लड़ाके भी शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमले में परिसर ध्वस्त हो गया। दाता खेल को तालिबान की एक शाखा के कमांडर हाफिज गुल बहादुर का गढ़ माना जाता है। गुल बहादुर पर आरोप है कि वह अफगानिस्तान में विदेशी सैनिकों से लड़ने के लिए आंतकादियों को सीमा पार भेजता है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 7, 2012, 17:13