पाकिस्तान में ड्रोन हमला, 4 मरे

पाकिस्तान में ड्रोन हमला, 4 मरे

पाकिस्तान में ड्रोन हमला, 4 मरेइस्लामाबाद: पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान कबाइली क्षेत्र में आज सुबह अमेरिकी ड्रोन द्वारा एक मकान पर किए गए मिसाइल हमले में कम से कम चार आतंकवादी मारे गए ।

अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन ने मीरनशाह के बाजार क्षेत्र में स्थित एक मकान पर दो मिसाइलें दागीं ।
उन्होंने बताया कि हमले में कम से कम चार आतंकवादी मारे गए । उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकियों की राष्ट्रीयता की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है ।

अधिकारियों के अनुसार आतंकवादी कुछ समय से इस मकान का इस्तेमाल कर रहे थे । शिकागो सम्मेलन के बाद पाकिस्तान के कबाइली क्षेत्र में यह पहला ड्रोन हमला है । सम्मेलन में शामिल होने वाले पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी मिसाइल हमले रोके जाने का आह्वान कर चुके हैं ।

अमेरिका ड्रोन हमले रोकने के पाकिस्तान के आग्रह को खारिज करता रहा है और कहता रहा है कि आतंकवादियों के खिलाफ ड्रोन हमले कारगर साबित हो रहे हैं । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 23, 2012, 12:29

comments powered by Disqus